scorecardresearch
 

Akola Lok Sabha Chunav Result 2019: BJP के धोत्रे संजय शामराव ने मारी बाजी, कांग्रेस के हिदायतुल्ला हारे

Lok Sabha Chunav Akola  Result 2019: महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धोत्रे संजय शामराव को शानदार जीत मिली है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी वंचित बहुजन अघाडी के प्रत्याशी आंबेडकर प्रकाश यशवंत को 275596 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

Advertisement
X
Akola Lok Sabha Election Result 2019
Akola Lok Sabha Election Result 2019

महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धोत्रे संजय शामराव को शानदार जीत मिली है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी वंचित बहुजन अघाडी के प्रत्याशी आंबेडकर प्रकाश यशवंत को 275596 वोटों के बड़े अंतर से हराया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के धोत्रे संजय शामराव को 554444 वोट मिले, जबकि वंचित बहुजन अघाडी के आंबेडकर प्रकाश यशवंत को 278848 वोटों से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायतुल्ला बरकतउल्ला पटेल तीसरे स्थान पर रहे.

अकोला लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार अकोला लोकसभा सीट पर 59.98 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 61 हजार 763 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 11 लाख 16 हजार 763 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1भाई बि.सि.कांबळेबहुजन समाज पार्टी77364477800.69
2धोत्रे संजय शामरावभारतीय जनता पार्टी552898154655444449.53
3हिदायतुल्ला बरकतउल्ला पटेलइंडियन नेशनल कांग्रेस25409427625437022.72
4अरुण कंकर वानखेडेपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)30381030480.27
5आंबेडकर (अॅड) प्रकाश यशवंतवंचित बहुजन अघाडी27824160727884824.91
6सौ.प्रविणा लक्ष्मण भटकरबहुजन मुक्ति पार्टी3579435830.32
7अरुण मनोहर ठाकरेनिर्दलीय15281215400.14
8समाजसेवक गजानन ओंकार हरणे उर्फ अण्णानिर्दलीय1272612780.11
9प्रविण चंद्रकांत कौरपुरीयानिर्दलीय96329650.09
10मुरलीधर लालसींग पवारनिर्दलीय2134721410.19
11सचिन गणपतलाल शर्मानिर्दलीय2575225770.23
12NOTAइनमें से कोई नहीं88442288660.79

ये उम्मीदवार उतरे थे चुनाव मैदान में

महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद धोत्रे संजय शामराव ने अपनी जीत बरकरार रखी है. इस सीट पर कांग्रेस ने हिदायतुल्ला बरकतुल्लाह पटेल, बहुजन समाज पार्टी ने भाई बी. सी. काम्बले, वंचित बहुजन अघाड़ी ने प्रकाश आंबेडकर को चुनाव मैदान में उतारा था. अकोला सीट से बसपा, कांग्रेस और बीजेपी ने उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जो 2014 में चुनावी मैदान में थे.

इसके अलावा बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रवीण लक्ष्मणराव भाटकर चुनाव लड़े, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अरुण कंकर वानखेड़े चुनाव मैदान में थे. इसके अतिरिक्त 5 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े, जिनमें अरुण मनोहर ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार हरने (अन्ना), प्रवीण चंद्रकांत कौरपुरिया, मुरलीधर पवार और सचिन गणपतलाल शर्मा शामिल थे.

पिछली बार किसने हासिल की जीत

पिछली बार साल 2014 में महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय शामराव धोत्रे ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायातुल्ला बरकतुल्ला पटेल, भारिप बहुजन महासंघ (बीबीएम) के उम्मीदवार प्रकाश यशवंत आंबेडकर और बसपा प्रत्याशी भाई बीसी कांबले को करारी मात दी थी. साल 2014 में यह लगातार तीसरा मौका था, जब बीजेपी नेता संजय शामराव धोत्रे ने अकोला लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बनाए रखा. पिछले लोकसभा चुनाव में संजय शामराव धोत्रे को 4 लाख 56 हजार 472 वोट मिले थे, जबकि हिदायतुल्ला को 2 लाख 53 हजार 356 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस ने गठबंधन कर रखा है. इस वजह से एनसीपी ने अकोला सीट से कांग्रेस के लिए छोड़ रखी है. अकोला लोकसभा क्षेत्र में अकोट, बालापुर, अकोला पूर्व, अकोला पश्चिम, मूर्तिजापुर और वाशिम जिले के रिसोड विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से अकोट, अकोला पश्चिम, अकोला पूर्व, मूर्तिजापुर विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि रिसोड़ विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं बालापुर विधानसभा पर भारिप बहुजन महासंघ के पास है.

किसी समय अकोला लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ थी. यहां लगातार 25 साल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की. 1957 से 1967 तक यहां लगातार कांग्रेस को जीत मिली. इस दौरान गोपालराव खेडकर, एम. एस. हक और के. एम. असगर हुसैन यहां से सांसद चुने गए, लेकिन बदलते सियासी समीकरण के साथ इस सीट पर बीजेपी का कब्जा होता चला गया. ऐसे में देखना होगा कि 2019 में अकोला लोकसभा सीट पर किसको जीत मिलेगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement