विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात का सियासी पारा हाई है. सभी दलों के नेता जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन भी अपने स्तर पर काम कर रहा है. वहीं लोगों की भी पीर्टियों को लेकर अलग-अलग राय है. गुजरात में योगी एक ही दिन में तीन जनसभाओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहां मोरबी में अपने भाषण में सीएम योगी ने बीते दिनों हुए भीषण हादसे का भी जिक्र किया. वहीं, बाकी पार्टियां भी पीछे नहीं हैं. देखें गुजरात बुलेटिन.