गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को घोषित कर दिए गए हैं. यहां की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. सूरत पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के पूर्णेश मोदी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी की चौथी जीत है.
सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर जनता अब तक बीजेपी को अपना आशीर्वाद देती आई है. साल 2002 में बीजेपी की भावना बेन चपटवाला चुनाव जीती थीं. साल 2007 और 2012 में किशोर वांकावाला विधायक चुने गए थे. लेकिन 2013 में किशोर भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्णेश मोदी को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पूर्णेश मोदी ने जीत दर्ज की थी. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मूलतः सूरत वासियों के प्रभाव वाली सीट रही है.
मतदाता समीकरण
साल 2022 की वोटर लिस्ट के अनुसार, सूरत की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 55 हजार 84 मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 29 हजार 832 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 250 महिला मतदाता हैं. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मोढ़वणिक, जैन, मुस्लिम और गुर्जर क्षत्रिय समाज का प्रभाव है. बीजेपी यहां से मोढ़वणिक घांची (तेली) समाज के उम्मीदार को चुनावी मैदान में उतारती आ रही है. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक रहने वाले लोग मूलतः सरत के हैं, जोकि बीजेपी के समर्थक माने जाते हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्णेश मोदी को 1 लाख 11 हजार 615 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल दाऊद पटेल को 33 हजार 733 वोट ही मिले थे.