scorecardresearch
 

जामनगर साउथ विधानसभा सीट पर बीजेपी के रणछोड़भाई फलदू ने जीत दर्ज की

इस सीट से साल 1985, 1990, 1991, 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 इन सभी चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. 2012 में बीजेपी के वसुबेन त्रिवेदी विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र हरिदास को दो हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
X
बीजेपी ने की जीत हासिल
बीजेपी ने की जीत हासिल

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में जामनगर साउथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणछोड़भाई फलदू, कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक लाल और बीएसपी के अश्विन भाई चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर रणछोड़भाई फलदू ने जीत हासिल की है. उन्होंने 67681 वोट पाकर अशोक लाल को हराया है. अशोक लाल को 53612 वोट मिले हैं.

बता दें कि इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

इस सीट से साल 1985, 1990, 1991, 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 इन सभी चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. 2012 में बीजेपी के वसुबेन त्रिवेदी विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र हरिदास को दो हजार वोटों से हराया था. वसुबेन त्रिवेदी ने 2007 का चुनाव भी जीता था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र हरिदास को दो हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
Advertisement