गुजरात में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र पटेल ने 80 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. पिछली बार यहां से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने चुनाव जीता था. दूसरे नंबर पर रहे शशिकांत पटेल को 46 हजार वोट मिले हैं.
2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें गुजरात की कमान सौंपी गई. लेकिन 2015 का पटेल आरक्षण आंदोलन उनकी सरकार पर दाग दे गया और उम्र का हवाला देकर आनंदीबेन ने इस्तीफा दे दिया.
तमाम अटकलों के बीच बीजेपी ने जब उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की तो उससे आनंदीबेन का नाम गायब था. पार्टी ने आनंदीबेन के करीबी भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दे दिया. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को मतदान हुआ. बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने शशिकांत पटेल को मैदान में उतारा है.
2012 में किसको कितनी सीटें
2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.