scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य पर आर-पार, BJP नेताओं ने बताई मोहल्ला क्लीनिक की ‘सच्चाई’

Delhi Elections 2020: दिल्ली सरकार पर झूठी स्कूली क्रांति का आरोप लगाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: मोहल्ला क्लीनिक के मसले पर AAP पर बरसी BJP
Delhi Elections 2020: मोहल्ला क्लीनिक के मसले पर AAP पर बरसी BJP

  • दिल्ली में AAP-BJP के बीच वार-पलटवार
  • अमित शाह ने स्वास्थ्य क्रांति पर उठाए सवाल
  • पहले शिक्षा क्रांति के मसले पर घेर चुकी है BJP

दिल्ली के चुनावी दंगल भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगा रही है. शिक्षा क्रांति के क्रांति अब बीजेपी ने दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य क्रांति पर घेरा है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दावे किए गए. इसमें कुछ लोग मोहल्ला क्लीनिक की कमियों को गिना रहे हैं. जेपी नड्डा के बाद अमित शाह समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली. क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा? अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा.’

Advertisement

अमित शाह ने जेपी नड्डा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात लिखी. जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया. 1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं. 'आप' की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की 'आयुष्मान भारत योजना' से भी वंचित रखा.’

इसे पढ़ें... 'सरकार ने अबतक वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की औरतों को खरीद सके'

इन नेताओं ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें दावा किया जा रहा है कि 2015 से 2019 तक लगातार अरविंद केजरीवाल वादा करते रहे कि वह दिल्ली में एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खुलवाएंगे. लेकिन जब दिल्ली की जनता से सवाल हुआ तो उन्होंने इस मोहल्ला क्लीनिक की कमियों को गिनाया, जिसमें क्लीनिक में गंदगी, डॉक्टरों और दवाई की कमियों को गिनाया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा जो आयुष्मान भारत योजना लागू की गई थी, वह भी दिल्ली में लागू नहीं है. दिल्ली सरकार ने कुछ विरोध जताते हुए इस योजना को लागू नहीं किया, जिसे बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित बताया.

इसे पढ़ें... Shaheen Bagh: गद्दार-रेपिस्ट-पाकिस्तानी और आतंकी! शाहीन बाग पर BJP नेताओं ने लांघी सब सीमाएं

स्वास्थ्य क्रांति से पहले बीजेपी की ओर से दिल्ली सरकार की स्कूली क्रांति के दावा खोलने की बात कही गई थी. बीजेपी ने कुछ वीडियो जारी कर स्कूलों की बदहाली का आरोप लगाया था, हालांकि मनीष सिसोदिया ने इन सभी दावों को झूठा बताया था.

Advertisement
Advertisement