दिल्ली के चुनावी दंगल भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगा रही है. शिक्षा क्रांति के क्रांति अब बीजेपी ने दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य क्रांति पर घेरा है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दावे किए गए. इसमें कुछ लोग मोहल्ला क्लीनिक की कमियों को गिना रहे हैं. जेपी नड्डा के बाद अमित शाह समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली. क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा? अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा.’
शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली।
क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा?
अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा। https://t.co/ojuVS8ur1o
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
अमित शाह ने जेपी नड्डा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात लिखी. जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया. 1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं. 'आप' की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की 'आयुष्मान भारत योजना' से भी वंचित रखा.’
इसे पढ़ें... 'सरकार ने अबतक वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की औरतों को खरीद सके'
इन नेताओं ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें दावा किया जा रहा है कि 2015 से 2019 तक लगातार अरविंद केजरीवाल वादा करते रहे कि वह दिल्ली में एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खुलवाएंगे. लेकिन जब दिल्ली की जनता से सवाल हुआ तो उन्होंने इस मोहल्ला क्लीनिक की कमियों को गिनाया, जिसमें क्लीनिक में गंदगी, डॉक्टरों और दवाई की कमियों को गिनाया गया है.
This “marvel” of AAP’s healthcare revolution has ACs, water tanks, empty cabinets intact. Maybe the medicines have been shifted somewhere!
They have definitely taken care of hygiene though pic.twitter.com/YfZJLKLIo6
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 30, 2020
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा जो आयुष्मान भारत योजना लागू की गई थी, वह भी दिल्ली में लागू नहीं है. दिल्ली सरकार ने कुछ विरोध जताते हुए इस योजना को लागू नहीं किया, जिसे बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित बताया.
स्वास्थ्य क्रांति से पहले बीजेपी की ओर से दिल्ली सरकार की स्कूली क्रांति के दावा खोलने की बात कही गई थी. बीजेपी ने कुछ वीडियो जारी कर स्कूलों की बदहाली का आरोप लगाया था, हालांकि मनीष सिसोदिया ने इन सभी दावों को झूठा बताया था.