scorecardresearch
 

Delhi Election 2020: कांग्रेस शुक्रवार को जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई.

Advertisement
X
Delhi Election 2020: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
Delhi Election 2020: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

  • 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
  • शुक्रवार को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में वीरप्पा मोइली, एके एंटनी, पीसी चाको जैसे नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पार्टी चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा को टिकट दे सकती है. वहीं जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल के नाम पर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का ऐलान- सत्ता में लौटे तो फ्री पानी के साथ कैशबैक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. कांग्रेस दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा, 'हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा की है और सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि इस संबंध में आलाकमान फैसला करेगा. चोपड़ा ने कहा 'मैं चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मुझे चुनावों का प्रबंधन करना है.' वहीं कांग्रेस नई दिल्ली सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है, जहां से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. हालांकि इनमें से अजय माकन अपनी बेटी के अस्वस्थ होने पर अमेरिका चले गए हैं. (आईएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement