scorecardresearch
 

Rajpur Election Results 2020: राजपुर में JDU के संतोष कुमार की हार, कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत

Rajpur Election Results, Rajpur Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार के बक्सर जिले में आने वाली राजपुर विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और यहां कुल 56.67% मतदान हुआ. 2015 के चुनाव में भी राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला को जीत मिली थी. 

Advertisement
X
Rajpur Election Results 2020: Santosh Kumar Nirala
Rajpur Election Results 2020: Santosh Kumar Nirala
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को डाले गए वोट
  • राजपुर विधानसभा सीट पर JDU का रहा दबदबा
  • 2015 में लगातार दूसरी बार जीते थे संतोष निराला

बिहार के बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Assembly Seat) से नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने 21204 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. राजपुर विधानसभा सीट के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 56.67% मतदान हुआ. बिहार के बक्सर जिले में आने वाली राजपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के संतोष कुमार निराला पिछले दो चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन इस बार असफल रहे.

मैदान में कौन प्रत्‍याशी?
बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे जबकि, महागठबंधन से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और विश्वनाथ राम चुनावी रण में कूदे. वहीं, इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) से संजय राम और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से निर्भय कुमार निराला ने भी अपनी किस्मत आजमाई.

Rajpur Seat Results 2020

दो बार जीत चुके थे JDU के संतोष कुमार निराला

राजपुर विधानसभा सीट पर एक तरफ जहां 2005 से जेडीयू को लगातार जीत मिली वहीं, साल 2010 से संतोष कुमार निराला का सीट पर जलवा देखने को मिला. 2015 के चुनाव में भी राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला को जीत मिली थी. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. 

Advertisement

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला ने चुनाव जीता था. संतोष ने भारतीय जनता पार्टी के विश्वनाथ राम को 32,788 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. संतोष कुमार निराला को 84,184 वोट मिले थे तो विश्वनाथ राम को 51,396 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के लालजी राम रहे थे, जिन्हें 17,031 वोट मिले थे.  2015 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा पर कुल 3,06,125 वोटरों में से 1,75,536 वोटरों ने मतदान किया था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

राजपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
बिहार की राजपुर विधानसभा सीट का गठन 1977  में  हुआ था. पहले चुनाव में जनता पार्टी प्रत्याशी नंदकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर अब तक हुए 10 चुनाव में से सबसे अधिक चार बार JDU का कब्जा रहा‌ है. जबकि दो बार भारतीय जनता पार्टी, एक बार जनता पार्टी, एक बार कांग्रेस, एक बार सीपीआई और एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. 

सामाजिक ताना बाना
राजपुर विधानसभा सीट बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजपुर की कुल जनसंख्या 4,49,400 है, जो ग्रामीण आबादी है. राजपुर की जनसंख्या की 18.9 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति (SC) और 0.87 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) है. 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,19,990 मतदाता हैं. 2019 के  लोकसभा चुनाव में यहां 54.9% वोटिंग हुई थी जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में 57.54% मतदान हुआ था. भाजपा, कांग्रेस, जेडी (यू) और राजद यहां की मुख्य पार्टियां हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement