scorecardresearch
 

Paliganj Election Results 2020: सीपीएमएल उम्मीदवार संदीप सौरव जीते, जेडीयू को हराया

Paliganj Election Results, Paliganj Vidhan Sabha seat Counting 2020: पिछले विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू के एक साथ आने के कारण समीकरण बदल गए थे. 2010 में ये सीट भाजपा के खाते में थी, तो वहीं पिछले चुनाव में राजद को जीत मिली थी.

Advertisement
X
Paliganj Election Results 2020
Paliganj Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीपीएमएल उम्मीदवार संदीप सौरव जीते
  • जेडीयू उम्मीदवार जयवर्धन यादव हारे
  • पिछली बार RJD के खाते में गई थी सीट

बिहार में पालीगंज विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है. सीपीएमएल उम्मीदवार संदीप सौरव ने अपने निकटकम प्रतिद्वंद्वी को 30,915 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. जेडीयू उम्मीदवार जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव को 37002 वोट मिले हैं, यानी कि महज 23.83 प्रतिशत. जबकि संदीप सौरव 43.73 मत प्रतिशत के साथ कुल 67,917 मत प्राप्त किया है. 

बिहार की पालीगंज विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे, यहां कुल 54.82 फीसदी मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में जनता दल (यू) और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन था और ये सीट RJD के खाते में गई थी. 

कौन-कौन मैदान में?
•    लोक जनशक्ति पार्टी – डॉ. ऊषा विद्यार्थी
•    जनता दल (यू) – जय वर्धन यादव
•    राष्ट्रीय लोक समता पार्टी – मधु मंजरी
•    जन अधिकार पार्टी – रहमान अंसारी

•    सीपीएमएल उम्मीदवार संदीप सौरव

क्या कहता है सीट का इतिहास?
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट की शुरुआत आजादी के बाद ही हुई थी. तब कांग्रेस ने यहां जीत का खाता खोला था. लेकिन उसके बाद यहां कभी सोशलिस्ट पार्टी, कांग्रेस का कब्जा बना रहा. 1990 चुनाव के बाद इस सीट पर जनता दल का खाता खुला, लेकिन दो बार के चुनाव के बाद यहां राजद और लेफ्ट पार्टियों की वापसी हो गई. इस सीट का इतिहास बताता है कि यहां वोटर किसी एक पार्टी पर लंबे वक्त तक भरोसा नहीं करते हैं. 

Advertisement

क्या है यहां का सियासी समीकरण?
पालीगंज विधानसभा सीट पर कुल वोटरों की संख्या ढाई लाख के करीब है. इनमें से 1.30 लाख पुरुष जबकि करीब 1.12 लाख महिलाएं हैं. 2008 में इस सीट का परिसीमन हुआ था, जिसके तहत पालीगंज, दुल्हन बाजार समेत अन्य इलाके इस क्षेत्र में आए थे. इस सीट पर MY फैक्टर काम करता आया है, यही कारण है कि राजद को सफलता मिली है. साथ ही यहां लेफ्ट पार्टी का दबदबा भी रहा है, ऐसे में वोटरों का अलग रुझान भी दिख सकता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

2015 में क्या रहे हैं चुनावी नतीजे?
पिछले विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू के एक साथ आने के कारण समीकरण बदल गए थे. 2010 में ये सीट भाजपा के खाते में थी, तो वहीं पिछले चुनाव में राजद को जीत मिली थी. राजद की ओर से जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव को पिछले चुनाव में यहां पर 65 हजार के करीब वोट मिले थे. जबकि भाजपा का रामजन्म शर्मा को 41 हजार के करीब वोट मिल पाए थे. 

 

Advertisement
Advertisement