बिहार में मसौढ़ी विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार रेखा देवी शुरुआत से ही बढ़त बनाई रहीं. उन्होंने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी नूतन पासवान को 32,227 वोटों के अंतर से हराया. आरजेडी उम्मीदवार को 50.21 प्रतिशत वोट मिले हैं तो वहीं जेडीयू उम्मीदवार को 33.21 प्रतिशत वोट मिले. रेखा देवी को कुल 98,696 वोट प्राप्त हुए, जबकि नूतन पासवान को 66,469 वोट मिले.
बिहार की मसौढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे, यहां कुल 58.40 फीसदी मतदान हुआ. बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट में आने वाली मसौढ़ी विधानसभा सीट पर पहले भी राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा था. यादव बहुल माने जाने वाले इस क्षेत्र में पिछले कई चुनावों में राजद और जदयू के बीच कांटे की टक्कर रही है.
कौन-कौन है मैदान में?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – जितेंद्र कुमार
जनता दल (यू) – नूतन पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी – परशुराम कुमार
बहुजन समाज पार्टी – राज कुमार राम
राष्ट्रीय जनता दल – रेखा देवी
मसौढ़ी सीट का राजनीतिक इतिहास
ये विधानसभा सीट जब 1957 में बनी थी, तब SC के लिए सुरक्षित थी. लेकिन फिर इसे सामान्य सीट बना दिया गया और 2010 तक ये सीट सामान्य सीट ही रही. लेकिन उसके बाद फिर इसे दोबारा SC सीट बना दिया गया. पिछले करीब 25 साल का इतिहास देखें, तो यहां सिर्फ राजद और जदयू को ही जीत मिल पाई है.
क्या कहता है सामाजिक तानाबाना?
इस विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से यादव और दलित वोटरों का दबदबा है. यादव वोट सबसे अधिक हैं, ऐसे में हर राजनीतिक दल उनको ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवार चुनता है. यहां करीब 3 लाख वोटर हैं, इनमें से 1.61 लाख पुरुष हैं और 1.40 लाख के करीब महिला वोटर हैं.
2015 में क्या रहे थे नतीजे?
पिछली बार लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद जदयू से ये सीट छिन गई थी, क्योंकि गठबंधन के तहत सीट राजद के खाते में गई थी. राजद की रेखा देवी को पिछले विधानसभा चुनाव में 90 हजार के करीब वोट मिले थे, जबकि हम पार्टी के नूतन पासवान को सिर्फ 50 हजार वोट मिल पाए थे. ऐसे में राजद को एक तरफा जीत हासिल हो गई थी.