
चनपटिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली है. बीजेपी के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक राजन को 13469 मतों के अंतर से हराया. पहले यह सीट बीजेपी के ही खाते में थी लेकिन 2015 के चुनाव में प्रकाश राय को जीत मिली थी. पिछले चुनाव में जीत का अंतर महज 464 वोटों का था.

चनपटिया विधानसभा सीट पर इस बार 63.72 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 60.64 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 67.28 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
चनपटिया विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में रहे जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उमाकांत सिंह और कांग्रेस के अभिषेक राजन के बीच है.
चनपटिया विधानसभा सीट पर इस बार कुल 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें सभी 17 आवेदन सही पाए गए. किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और न ही उम्मीदवारी खारिज हुई. इस तरह से इस सीट पर 13 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. चनपटिया सीट पर दूसरे चरण में मतदान कराया गया.
तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान कराया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
चनपटिया विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या सात है. यह विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद विधानसभा सीट में बदलाव किया गया.