इसी कड़ी में आज गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर भी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तरफ से पोस्टर के जरिए उन पर हमला किया गया है.
पटना में लगे इस पोस्टर में लालू के 73वें जन्मदिन के मौके पर दिखाया गया है कि किस तरीके से उन्होंने 73 साल में 73 अकूत संपत्ति की संख्या तैयार की है. इस पोस्टर की टैगलाइन है, 'लालू परिवार का संपत्ति नामा, 73वें जन्मदिवस पर 73 संपत्ति श्रृंखला.'
जेडीयू की ओर से लालू परिवार का संपत्तिनामा पोस्टर जारी
पोस्टर में लालू का पूरा परिवार
इस पोस्टर में 73 ऐसे संपत्ति अर्जित करने का आरोप है जो लालू ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार करके कमाया है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव समेत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और दोनों बेटे तेजस्वी तथा तेजप्रताप यादव की तस्वीर भी है.
इसे भी पढ़ें --- कोरोना काल में बदली चुनाव की रणनीति, बिहार में होंगी हाईटेक रैलियांBihar: Poster put up by RJD leaders, wishing Lalu Prasad Yadav on his birthday, & another poster put by JD(U), claiming to be a list of 73 properties acquired by him & his family using political influence, seen side-by-side in Patna.
Lalu Yadav celebrates his 73rd birthday today pic.twitter.com/ZubYV5jzyx
— ANI (@ANI) June 11, 2020
इसे भी पढ़ें --- बिहार में किस्मत आजमाएगी ओवैसी की पार्टी, 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
एक बात तो साफ है कि बिहार विधानसभा चुनाव इस बार भी लालू प्रसाद यादव के नाम के के इर्द-गिर्द ही लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार ने भी अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह लालू-राबड़ी शासनकाल के 15 साल की तुलना उनके 15 साल के शासनकाल से करके लोगों को जागरूक बनाएं.
इसे भी पढ़ें --- बिहार चुनाव: अपडेटेड EVM का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ होने पर देता है सिग्नल