scorecardresearch
 

Bihar Election: चिराग पासवान बोले- इस चुनाव में LJP मजबूत हुई, NDA की जीत को बताया मोदी की जीत

बीजेपी की सफलता पर उन्होंने तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है,'' बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.''

Advertisement
X
एलजेपी नेता चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
एलजेपी नेता चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे चिराग पासवान
  • एनडीए की जीत को बताया पीएम मोदी की जीत
  • कहा- एलजेपी इस चुनाव में मजबूत हुई है

बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी इस चुनाव में मजबूत हुई है. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. इसका लाभ भविष्य में मिलेगा. चिराग पासवान ने एनडीए की जीत पर कहा कि बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह है और यह जीत पीएम मोदी की जीत है.

चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुँचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मज़बूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद.''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, '' सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के  संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.''

देखें- आजतक LIVE TV

बीजेपी की सफलता पर उन्होंने तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है,'' बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.''

Advertisement

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एलजेपी के खाते में एक सीट आई है. अन्य को सात सीटें मिली हैं.

 

Advertisement
Advertisement