बिहार में बेलसंड विधानसभा सीट से आरजेडी को जीत मिली है. आरजेडी उम्मीदवार संजय कुमार गुप्ता ने जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान को हरा दिया है. बेलसंड विधानसभा में दूसरे चरण के तहत वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कुल 52.38% वोट पड़े. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक बेलसंड विधानसभा की सीट संख्या 30 है.
बेलसंड विधानसभा सीट सीमामढ़ी जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट शिवहर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जनता दल यूनाइटेड की सुनीता सिंह चौहान इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस सीट पर जेडीयू का दबदबा है. 2010 से ही इस सीट पर जेडीयू की सत्ता बरकरार है.
2015 का चुनाव
2015 के चुनाव में महागठबंधन बनाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की लड़ाई में जीत महागठबंधन की हुई थी. सुनीता सिंह चौहान ने एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद नासिर अहमद को हराया था. इस चुनाव में जेडीयू को 33,785 वोट मिले थे, वहीं नासिर अहमद को 28,210 वोट हासिल हुए थे. इस साल कुल 18 लोगों ने चुनाव लड़ा था जिनमें 3 महिलाएं थीं. 16 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई थी. कुल 52.04 फीसदी लोगों ने वोट डाला था.
इससे पहले साल 2010 में हुए चुनाव में भी सुनीता सिंह को ही जीत मिली थी. तब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को मात दी थी. लगातार 2 बार के विधानसभा चुनावों में यहां जेडीयू को सत्ता हासिल हुई.
सुनीता सिंह फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जीती थीं लेकिन किसी भी पार्टी को इस चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और कोई भी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में नहीं रही. ऐसे में दोबारा चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. जब अक्टूबर 2005 में चुनाव संपन्न हुए तब जेडीयू की सुनीता सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा और आरजेडी के संजय कुमार गुप्ता चुनाव जीत गए.
सीट का इतिहास
बेलसंड विधानसभा में पहली बार 1957 में वोटिंग कराई गई. तब प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के रमानंद सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी जमुना प्रसाद सिंह को हरा दिया था. 1962 के चुनाव में भी रमानंद सिंह ही जीते थे. उन्होंने जमुना प्रसाद सिंह को हराया था. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस, जेएनपी, लोजपा, आरजेडी भी जीत दर्ज कर चुकी हैं. फिलहाल यह सीट 2010 से जेडीयू का गढ़ के तौर पर बनकर उभरी है. इस विधानसभा में कुल 2,35,495 वोटर हैं.