बिहार में बड़हरा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत सुनिश्चित कर ली है. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी सरोज यादव को पटखनी दी. राघवेंद्र प्रताप सिंह को कुल 76182 वोट मिले हैं यानी कि 46.15 प्रतिशत वोट. जबकि आरजेडी उम्मीदवार सरोज राय को 71, 209 वोट मिले यानी कि 43.13 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं.
बिहार की बड़हरा विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. यहां कुल 52.45 फीसदी मतदान हुआ.
उम्मीदवारों के नाम
• राघवेंद्र प्रताप सिंह – भारतीय जनता पार्टी
• सरोज यादव – राष्ट्रीय जनता दल
• सियामती राय – रालोसपा
• रघुपति यादव – जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
मतदान की तिथि – पहला चरण, 28 अक्टूबर
सीट का इतिहास?
आरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर कभी बाप और बेटे का कब्जा होता था. 1967 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से अंबिका शरण सिंह चुनाव जीते जो दो बार इस सीट से विधायक बने, उसके बाद उनके बेटे 1985 में यहां पर चुनाव जीते और 2000 तक लगातार चार बार इस सीट पर कब्जा जमाए रखा. 2005 में यहां से जदयू को जीत मिली, लेकिन पिछले दो चुनाव में राजद का ही कब्जा रहा.
2015 विधानसभा चुनाव के क्या रहे नतीजे?
पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर राजद और भाजपा के बीच मुकाबला था. राजद की ओर से सरोज यादव को कुल 65 हजार के करीब वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आशा देवी को 51 हजार वोट मिल पाए थे. आशा देवी इससे पहले जदयू की ओर से इस सीट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 51 फीसदी मतदान हुआ था.