scorecardresearch
 
Advertisement

Dinesh Trivedi के BJP जॉइन करने पर क्या बोले Kailash Vijayvargiya

Dinesh Trivedi के BJP जॉइन करने पर क्या बोले Kailash Vijayvargiya

टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफे का एलान कर दिया है दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है और बंगाल के विकास के लिए वो इस्तीफा दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कैलाश विजयवर्गीया ने कहा कि बंगाल में एक संदेश चला गया है कि टीएमसी जा रही है और बीजेपी आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि दिनेश जी ने टीएमसी से इस्तीफा दिया है लेकिन, अभी हमसे कोई चर्चा नहीं हुई है. यदि वो बीजेपी में आएंगे तो उनका स्वागत है. देखें ये रिपोर्ट.

All India Trinamool Congress (TMC) MP Dinesh Trivedi announced his resignation in the Rajya Sabha during debate on Friday. According to sources, Dinesh Trivedi, a former Union minister, is likely to join the Bharatiya Janata Party. Reacting to Dinesh Trivedi's resignation BJP leader Kailash Vijayvargiya said that Dinesh ji has resigned from TMC but, there is no discussion with us yet. If he comes to BJP then he is most welcome. Watch video

Advertisement
Advertisement