scorecardresearch
 

TMC सांसद ने खींचा महिला विधायक का गाल, बीेजेपी MP लॉकेट चटर्जी ने शेयर किया वीडियो

लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट में लिखा- 'टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है, यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महिला निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जो टिकट न मिलने पर निराश थीं. शर्म आनी चाहिए!...'

Advertisement
X
बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकेट चटर्जी ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
  • महिला सुरक्षा को लेकर टीएमसी पर जमकर बरसीं

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला है. इस वीडियो में टीएमसी सांसद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान महिला विधायक के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं. लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी सांसद की पहचान कल्याण बनर्जी के तौर पर की है. 

लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट में लिखा- टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है, यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महिला निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जो टिकट न मिलने पर निराश थीं. शर्म आनी चाहिए!

'आजतक' इस वीडियो की सच्‍चाई का दावा नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की महज जानकारी साझा की जा रही है. बता दें कि इस बार के चुनाव ने टीएमसी ने 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हाल ही में महिला सुरक्षा और महंगाई को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने रैली भी की थी.

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी टीएमसी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी का कहना है कि रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं में पिछले 10 वर्षों में थोड़ी भी कमी नहीं आई है. राज्य सरकार ने बंगाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर एनसीआरबी को अपेक्षित आंकड़े भी उपलब्ध नहीं कराए, जिसके चलते व्यापक रिपोर्ट भी प्रकाशित नहीं हो सकी. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकसी ने भी ममता पर तंज कसा है. 

Advertisement

इधर, बीजेपी सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने कहा कि लोग समझ गए हैं कि ममता बनर्जी कैसी हैं, लेकिन अच्छा है कि वह ऐसा व्यवहार कर रही है जैसा कि एक धर्मनिरपेक्ष मुख्यमंत्री को करना चाहिए. वह अपनी पारंपरिक सीट छोड़कर नंदीग्राम गईं, इससे पता चलता है वो कितना डरती हैं, लेकिन इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement
Advertisement