scorecardresearch
 

टीएमसी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- महिला का मजाक बनाना हमारी सभ्यता के खिलाफ

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शहीद हुए 22 जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह दारुण दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

Advertisement
X
टीएमसी का पीएम मोदी पर निशाना (फाइल फोटो)
टीएमसी का पीएम मोदी पर निशाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेरेक ओ ब्रायन ने शहीद हुए 22 जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • अमित शाह पर महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ममता सरकार में पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शहीद हुए 22 जवानों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह चुनाव में व्यस्त हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह महिलाओं को लेकर तंज कसते हैं वो हमारी सभ्यता के खिलाफ है. हमारे यहां एक मर्यादा है लेकिन पीएम मोदी वह तोड़ कर महिला के खिलाफ फबती कस रहे हैं. मैं कानूनी डिटेल में नहीं जाना चाहता हूं. लेकिन लोग इस बात को नोटिस में लें. 

वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शहीद हुए 22 जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह दारुण दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन इस बात से दुख होता है कि इस शोक की घड़ी में भी चुनी हुई सरकार दूसरे महत्वपूर्ण कामों में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि मैं यहां यह बताने नहीं आया हूं कि गृह मंत्री को क्या करना चाहिए और क्या नही? लेकिन अपील करता हूं कि वो अपनी अंतरात्मा को सुनें. 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने नारायणी सेना गठन करने की घोषणा की है. लेकिन ममता सरकार ने यह दो साल पहले ही कर दिया था. आप हमारी योजना कॉपी कर पास तो हो सकते हो लेकिन कभी क्लास में फर्स्ट नहीं आ सकते. ममता बनर्जी द्वारा लागू किया गया कन्याश्री स्कीम को भी मोदी और शाह ने कॉपी किया. अच्छा है कीजिए लेकिन यह दो साल पहले ही यहां हो चुका है. उसी तरह से काफी पहले ही नारायणी बटालियन की भी घोषणा हो चुकी है.  

Advertisement

नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 22 जवान शहीद हो चुके हैं. दरअसल, सुरक्षाबलों को तररेम के जंगलों में माओवादी नेता हिडमा के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

सूत्रों के मुताबिक, हथियारों से लैस नक्सली उसी जगह घात लगाकर इंतजार कर रहे थे, जहां सुरक्षाबलों को ऑपरेशन चलाना था. और इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच गोलियां चलती रहीं.

सूत्रों के मुताबिक, पिछले 10 दिन से माओवादी नेता हिडमा के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसलिए ये ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन अब लगता है कि कहीं ये नक्सलियों का फैलाया जाल तो नहीं था? इस मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है. सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर पड़ने वाले जोनागुडा इलाके में शुरू किया था.

 

Advertisement
Advertisement