बिहार में महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है, जिसमें मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. आज तक से खास बातचीत में सहनी ने कहा, 'जी बिलकुल और ये कहेंगे तो मुझे काफी अच्छा लगेगा क्योंकि हम लोग कभी कल्पना नहीं कर सकते थे की एक अति पिछड़ा मुल्ला का बेटा इस राज्य में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का कैंडिडेट हो सकता था.' जब उनसे असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मुस्लिम चेहरे की कमी पर उठाए गए सवालों के बारे में पूछा गया, तो सहनी ने ओवैसी को बिहार के मुसलमानों को 'बहकाने' की कोशिश न करने की सलाह दी.