बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चरम पर है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगी दलों के नेता अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, जिससे बीजेपी और जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. जीतन राम मांझी ने अपनी मांग रखते हुए कहा, 'हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम'. बैठकों के दौर के बीच, चिराग पासवान जहाँ 35 सीटों की मांग कर रहे हैं, वहीं बीजेपी उन्हें 26 सीटों का प्रस्ताव दे रही है.