बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग जगहों की मतदाता सूची में दर्ज है. तेजस्वी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री का नाम पटना और लखीसराय दोनों जगहों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है. दोनों वोटर आईडी कार्ड में उनकी उम्र भी अलग-अलग दर्ज है.