बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गहमागहमी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार बार-बार पलटी मारते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार के पास कोई अपनी सोच नहीं है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने नौकरी, पेंशन और मुफ्त बिजली देने की बात कही थी, जिसके बाद सरकार ने भी उन्हीं वादों को दोहराना शुरू कर दिया.