scorecardresearch
 
Advertisement

डबल EPIC नंबर के आरोप पर घिरे तेजस्वी यादव, JDU ने साधा निशाना

डबल EPIC नंबर के आरोप पर घिरे तेजस्वी यादव, JDU ने साधा निशाना

तेजस्वी यादव के मामले पर राष्ट्रीय जनता दल की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं. यह भी कहा गया कि तेजस्वी के दो पते और दो EPIC नंबर कैसे हो सकते हैं. विपक्ष के नेता के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उनका डबल EPIC नंबर है, तो डबल भाषा, डबल स्टैंडर्ड और डबल चेहरा भी है.

Advertisement
Advertisement