बिहार की मोहनिया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने उन्हें उत्तरप्रदेश का मूल निवासी बताते हुए उनका पर्चा खारिज कर दिया, जिसके बाद श्वेता सुमन ने सत्ताधारी दल पर साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'ये भाजपा को और उनके उम्मीदवार को मुझसे डर है। मेरे पार्टी से डर है और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आने से डर है इसलिए वो अन्याय कर रहा है.'