बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा है. राजद की ओर से मनोज झा ने कांग्रेस को संदेश देते हुए लिखा, 'रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाए, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाए.' खबर है कि लालू यादव द्वारा बांटे गए पार्टी सिंबल को तेजस्वी यादव ने दिल्ली से लौटते ही वापस ले लिया है, जिसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.