scorecardresearch
 
Advertisement

'NDA के पांचों पांडव मिलकर कौरव को हराएंगे', पंचायत आजतक बिहार के मंच पर बोले सम्राट चौधरी, देखें

'NDA के पांचों पांडव मिलकर कौरव को हराएंगे', पंचायत आजतक बिहार के मंच पर बोले सम्राट चौधरी, देखें

बिहार चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने आज तक के मंच से सीट बंटवारे, एनडीए गठबंधन की एकजुटता, शराबबंदी और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'NDA के पांचों पांडव मिलकर कौरव को हराने का ही काम करेगा.' सम्राट चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे के बाद अब गठबंधन में कोई मनभेद नहीं है और सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर रही हैं. उन्होंने बिहार में हुए विकास कार्यों, खासकर सड़क, बिजली और महिला पुलिस भर्ती का उल्लेख किया.

Advertisement
Advertisement