दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए पक्षपात के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज तक से खास बातचीत में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील की. कुमार ने आश्वासन दिया कि वोटरों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और लंबी लाइनों को लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.