बिहार से आ रही खबर में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि सदन में उनके भाषण के दौरान लगातार बाधा डाली जा रही थी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के जनक सिंह ने उन्हें माँ-बहनों की गालियां दीं. उन्होंने यह भी कहा कि अशोक सिंह और लालगंज के विधायक संजय सिंह ने माइक तोड़ा. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहा है.