बिहार चुनाव में कौन सा मुद्दा सबसे हावी होगा, इस पर चर्चा जारी है. कुल 7 करोड़ 42 लाख मतदाता अब लिस्ट में हैं. ड्राफ्ट लिस्ट में 3 लाख 66 हजार योग्य मतदाताओं को हटाया गया था, लेकिन 21 लाख 53 हजार नए मतदाता जोड़े भी गए. कुल मतदाताओं की संख्या पहले के 7 करोड़ 89 लाख के मुकाबले अब 7 करोड़ 42 लाख हो गई है, यानी 47 लाख वोटर्स की संख्या घट गई है. चुनाव आयोग का कहना है कि ये मतदाता या तो मृत हैं या दूसरी जगह चले गए हैं.