दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तनाव बढ़ गया है. योगी आदित्यनाथ द्वारा दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल उठाने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने योगी से कहा कि वे अमित शाह को कानून व्यवस्था सुधारने का तरीका समझाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह देश भर में विधायक खरीदने और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं. केजरीवाल ने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को बसाने के आरोपों का भी जवाब दिया.