scorecardresearch
 

हरियाणा में BJP की हैट्रिक, फिर खाली हाथ कांग्रेस लेकिन जम्मू-कश्मीर में NC संग बनाएगी सरकार...

Haryana, J&K Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. जम्मू कश्मीर में जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की, तो हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी ने हैट्रिक लगाई.

Advertisement
X
हरियाणा में बीजेपी तो J-K में एनसी गठबंधन की जीत
हरियाणा में बीजेपी तो J-K में एनसी गठबंधन की जीत

Assembly Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राज्य में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है और बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहानी पलट गई और अब पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर रहना पड़ेगा.

जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे:

जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है. उमर अब्दुल्ला दोनों सीट (गांदरबल और बडगाम) से चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को हार का सामना करना पड़ा है. पीडीपी का सूपड़ा साफ दिख रहा है. पीडीपी ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा भी चुनाव हार गई हैं.

  • जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई. गठबंधन ने 49 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की, जिनमें ज्यादातर सीटें जम्मू डिवीजन की हैं. इनके अलावा पीडीपी ने तीन सीटें जीतीं, एआईपी गठबंधन ने एक सीट जीता है, अन्य ने आठ सीटें जीती हैं.

हरियाणा चुनाव के नतीजे:

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में थी और अब तीसरी बार राज्य की कमान मिली है. हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगाया है और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस गठबंधन ने 37 सीटें जीती हैं. आईएनएलडी गठबंधन ने दो सीटें जीती हैं, जेजेपी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला; जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं.

Advertisement

जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव - खास बातें

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी को तीसरी बार सत्ता वापसी की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को भी वापसी की संभावना दिख रही है.

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन करके लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है.

यहां देखें- हरियाणा का सीट वाइज रिजल्ट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में कुल मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं.

यहां देखें- जम्मू-कश्मीर का सीट वाइज रिजल्ट

हरियाणा में 65% से ज्यादा हुई थी वोटिंग हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई. ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61% और बड़खल में सबसे कम 48.27% मतदान हुआ है. जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8% वोट पड़े थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement