scorecardresearch
 

'दिल्ली को शीला दीक्षित का विकास मॉडल चाहिए...', राहुल गांधी का बीजेपी-AAP पर निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि खराब निर्माण, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार ये है दिल्ली की सच्चाई, जो कि जनता के सामने है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली को अब शीला दीक्षितजी का असली विकास मॉडल चाहिए, न कि मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली को अब दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का असली विकास मॉडल चाहिए, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का 'झूठा प्रचार और पीआर मॉडल'. राहुल गांधी ने फेसबुक पर महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर एक वीडियो शेयर किया.

राहुल गांधी ने कहा कि खराब निर्माण, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार ये है दिल्ली की सच्चाई, जो कि जनता के सामने है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली को अब दिवंगत शीला दीक्षितजी का असली विकास मॉडल चाहिए, न कि मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल.

इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि दोनों नेताओं में कोई अंतर नहीं है. पीएम मोदी और केजरीवाल नहीं चाहते कि पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा में केजरीवाल पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई के बावजूद 'प्रचार और झूठे वादों की मोदी की रणनीति' का पालन कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने शराब घोटाले को उन "घोटालों" में शामिल किया जो कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के लगातार 2 कार्यकालों के दौरान हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में दिल्ली में जनता की जेबें काटी हैं. 

नड्डा ने कहा कि AAP सरकार ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल इतनी मासूमियत से झूठ बोलते हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए तो वह पहले स्थान पर आएंगे. दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में AAP को करारा जवाब देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement