हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से ही जारी है. राज्य के दो करोड़ वोटर 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग पूरी होने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जुबानी जंग थम नहीं रही है.
कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा वोट डालने के बाद कहा कि हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता है तो वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी फिर से पेश कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
कांग्रेस को मिलेगी हार- विज
आजतक से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा, 'अंबाला कैंट से इस बार पहले से ज्यादा बुरी हार मिलेगी कांग्रेस को. अंबाला के लोग अमन पसंद हैं, वो यहां की शांति भंग नहीं करना चाहते. इसीलिए वे अभी की कांग्रेस प्रत्याशी के पिता और इस बार बेटी को भी हराएंगे.' बता दें कि कांग्रेस ने अंबाला कैंट से अनिल विज के खिलाफ चित्रा सरवारा को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: 'नारे को ना नाम को, वोट पड़ेंगे काम को', अनिल विज की अंबाला कैंट सीट पर ऐसा है चुनावी माहौल
सीएम आवाज पर होगी अगली मुलाकात- विज
अनिल विज ने चित्रा सरवारा और उनके पिता पर अपने होटलों में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पर नकली देसी घी बेचने का भी आरोप लगाया. किसानों की नाराजगी की बात को नकारते हुए विज ने कहा कि हरियाणा के अन्नदाता बीजेपी के साथ हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर आजतक की संवाददाता कमलजीत संधू से कहा, 'अगर पार्टी चाहेगी तो आपके साथ अगली मुलाकात मुख्यमंत्री के निवास पर होगी.'