scorecardresearch
 

दिल्ली इलेक्शन: सिसोदिया ने क्राउडफंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये, चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांगा था सपोर्ट 

मनीष सिसोदिया ने क्राउडफंडिंग के जारिए चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख ज्यादा रुपये जुटा लिए हैं. सिसोदिया ने कहा कि 30 दिसंबर से शुरू की गई क्राउडफंडिंग कैंपेन में 331 दानदाताओं ने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राशि का योगदान दिया.

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जंगपुरा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए 40 लाख ज्यादा रुपये जुटाए हैं. उन्होंने बताया कि 331 दानदाताओं ने उन्हें 100 से लेकर 500 रुपये तक की राशि का योगदान दिया है. इस बारे में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. 

उन्होंने एक्स पर कहा कि 30 दिसंबर से शुरू की गई क्राउडफंडिंग कैंपेन में 331 दानदाताओं ने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राशि का योगदान दिया. जंगपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की जरूरत थी. मुझे बेहद खुशी है कि देश भर के साथियों ने पूरे दिल से योगदान दिया और मेरा समर्थन किया.

'331 दानदाताओं ने दिए 40 लाख'

पटपड़गंज के निवर्तमान विधायक ने कहा, '331 साथियों के सहयोग से कुल 40 लाख रुपये जुटाए गए हैं. अच्छी खबर यह है कि देश भर से 50 लोगों ने 100 रुपये का योगदान दिया और 36 लोगों ने 500 रुपये का योगदान दिया है.'

लोगों को 'मेहनती से कमाए गए' पैसे का ईमानदारी से उपयोग करने का आश्वासन देते हुए सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखने का संकल्प लिया.

Advertisement

'जंगपुर के लिए करूंगा काम'

सिसोदिया ने कहा, "मैं आपकी मेहनत की कमाई का एक-एक पैसा ईमानदारी और कड़ी मेहनत से चुनाव लड़ने में लगाऊंगा. और चुनाव जीतने के बाद मैं जंगपुरा के लिए काम करूंगा और दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाना जारी रखूंगा. जय हिंद, जय भारत." शिक्षा क्रांति अमर रहे.'

'आतिशी ने जुटाए 17.38 लाख'

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से 17 लाख से ज्यादा रुपये जुटाए हैं. 12 जनवरी को दान मंच लॉन्च करने के कुछ ही घंटों के अंदर ही आतिशी ने 335 समर्थकों से 17.38 लाख रुपये जुटा लिए.

उन्होंने कहा कि मैं सच में पहले दिन मेरे क्राउडफंडिंग कैंपेन को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं. 335 से अधिक शुभचिंतक #DonateForAtishi कैंपेन में 17 लाख रुपये से अधिक का योगदान देने के लिए आगे आए हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बड़ी सफलता आम आदमी पार्टी की साफ, ईमानदार और बदलाव की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को दिखाता है. प्रचार-प्रसार करके इस गति को जारी रखें.'

सत्येन्द्र जैन और दुर्गेश पाठक समेत कई अन्य AAP नेताओं ने भी क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू किया है, जिसमें 5 फरवरी को होने वाले चुनाव लड़ने के लिए जनता से फाइनेंशियल सपोर्ट की अपील की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement