scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Elections 2025: 'बिहार में नीतीश नहीं, मोदी-शाह चला रहे हैं सरकार...', NDA पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 नवंबर 2025, 4:34 PM IST

Bihar Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित किया. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में जनसभा की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मधेपुरा में होने वाली जनसभा को रद्द कर दी गई है. मधेपुरा के अलावा कई अन्य शहरों में भी जनसभाएं शेड्यूल है. लखीसराय में अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने एनडीए पर जमकर हमला बोला (Photo: X/@INCIndia) राहुल गांधी ने एनडीए पर जमकर हमला बोला (Photo: X/@INCIndia)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिन बचे हैं. चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में तेजी आ गई है. आज प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित किया. ये रैलियां एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह बरबीघा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की आज मधेपुरा में होनी वाली जनसभा बारिश की वजह से रद्द हो गई है. वे मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अन्य स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक नहीं, बल्कि चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा लखीसराय में हो गई है. इस सीट से बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इसके बाद शाह दोपहर तारापुर में दूसरी सभा करेंगे, जहां से दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मैदान में हैं. अमित शाह का अगला पड़ाव नालंदा का हिलसा होगा, जहां वह तीसरी रैली करेंगे. इसके बाद उनका अंतिम कार्यक्रम पटना जिले के पालीगंज में तय है, जहां वह रैली को संबोधित करेंगे.

चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. आज दूसरे चरण के चुनाव कर्मियों को ईवीएम और लॉगिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

बिहार चुनाव से जुड़ी खबरों और चुनावी विश्लेषण को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - बिहार विधानसभा चुनाव 2025

प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर के भाषण को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. मुजफ्फरपुर में महागठबंधन पर प्रधानमंत्री का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पर चुनाव के हर महत्वपूर्ण अपडेट हर कुछ क्षण बाद जोड़े जा रहे हैं.

9:15 PM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी के रोड शो का रूट मैप जारी

Posted by :- Satyam Baghel

2 नवंबर को पटना में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो का रूट मैप जारी हो गया है. शाम 4 बजे से पटना में रोड शो शुरू होगा. तकरीबन 2 किलोमीटर का यह रोड शो होगा. पटना के दिनकर गोलंबर से शुरू होकर से नाला रोड, फिर नाला रोड से ठाकुरबाड़ी रोड फिर ठाकुरबाड़ी रोड से बारी पथ फिर बारी पथ से बाकरगंज और बाकरगंज से उद्योग भवन तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. गांधी मैदान के पास स्थित उद्योग भवन पर रोड शो खत्म होगा. 
 

5:21 PM (एक महीने पहले)

राहुल के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

Posted by :- Satyam Baghel

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत राहुल के उस बयान पर कराई गई है, जिसमें राहुल गांधी ने कल कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए नाच कर भी दिखा देंगे. 

3:49 PM (एक महीने पहले)

कल जारी होगा NDA का घोषणापत्र

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार चुनाव के लिए NDA का साझा घोषणा पत्र कल जारी होगा. कल सुबह 9.30 बजे कई बड़े नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी करेंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत अन्य कई नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि आज प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे के कारण एनडीए का घोषणा पत्र जारी नहीं हो पाया था.

3:31 PM (एक महीने पहले)

नालंदा में राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार के नालंदा में रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, '1971 के युद्ध में अमेरिका ने अपना विमानवाहक पोत, अपना सातवां बेड़ा भेजा था. उन्होंने भारत को धमकाने और डराने के लिए अपनी नौसेना भेजी थी. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, और उन्होंने कहा था, हम आपकी नौसेना से नहीं डरते. आप जो चाहें करें. हम जो चाहें करेंगे. इंदिरा गांधी एक महिला थीं, लेकिन उनमें इस मर्द से ज्यादा ताकत थी. नरेंद्र मोदी कायर हैं. उनके पास न तो कोई विजन है और न ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने खड़े हो सकते हैं. यह सच्चाई है. मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वे बिहार की किसी भी सभा में कहें कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं. मैंने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका. मैं नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे बिहार के युवाओं को यह बताएं; वे ऐसा नहीं कर सकते.'

Advertisement
2:47 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025 Live Updates: राबड़ी देवी बोलीं- बिहार की जनता ने मन बना लिया कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है

Posted by :- Anurag

RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी बातों को पूरा करते हैं। वे सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि जो कहते हैं, उसे जमीन पर पूरा करते हैं.

इनपुट: ANI

2:41 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025 Live Updates: राहुल बोले- बिहार में नीतीश नहीं, मोदी शाह चला रहे हैं सरकार

Posted by :- Anurag

राहुल गांधी ने नालंदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बिहार में सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश का रिमोर्ट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है. इसलिए... ये मत सोचिए कि सरकार नीतीश कुमार चला रहे हैं. असलियत में सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह चलाते हैं.'

2:25 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025 Live Updates: राहुल गांधी बोले - बिहार में है क्षमता, पर पेपर लीक ने खोए युवाओं के सपने

Posted by :- Anurag

नालंदा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बहुत कुछ कर गुजरने की क्षमता है, लेकिन उस क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. पहले नालंदा विश्वविद्यालय पूरे संसार में मशहूर था, जहां दूर-दूर से छात्र पढ़ाई करने आते थे. यह दुनिया के शिक्षा केंद्रों में खासा नाम था. लेकिन आज स्थिति बदली हुई है. दूसरे राज्यों के लोग बिहार की यूनिवर्सिटीज़ के बारे में पूछें तो उन्हें बस एक ही बात पता चलेगी — वहां पेपर लीक होता है. इससे बिहार के युवा, जो डॉक्टर, इंजीनियर या वकील बनने का सपना देखते हैं, उन्हें बड़ा झटका लगता है. 

उन्होंने कहा, महीनों की मेहनत पानी में चली जाती है क्योंकि परीक्षा में पेपर लीक होने की वजह से उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम सही नहीं निकल पाता.

2:17 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025 Live Updates: रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर बोला हमला

Posted by :- Anurag

रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "'बलात्कारी जालसाज पलटन' बीजेपी का असली नाम".

 

2:13 PM (एक महीने पहले)

PM मोदी बोले - बिहार के खिलाफ गाली देने वाले विपक्षी नेता अब INDI alliance के प्रचार में जुटे

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पंजाब के कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने एक रैली में कहा था कि वे बिहार के लोगों को पंजाब में आने नहीं देंगे. उस वक्त कांग्रेस परिवार की एक बेटी, जो अब सांसद है, मंच पर मौजूद थी और उन्होंने उस बयान की तारीफ में ताली बजाई.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं ने बिहारियों के खिलाफ अपशब्द कहे हैं, साथ ही उनकी गठबंधन सहयोगी डीएमके ने तमिलनाडु में भी बिहारियों का अपमान किया है. ऐसे नेता जिन्हें अपने राज्यों में बिहार के लोगों के खिलाफ गाली-गलौज करनी पड़ी, उन्हें अब इस चुनाव में INDI alliance के प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है.

Advertisement
2:01 PM (एक महीने पहले)

अमित शाह बोले – “राहुल को बिहार की संस्कृति का पता कैसे होगा, उनका ननिहाल इटली में”

Posted by :- Anurag

मुंगेर में अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी ने छठी मैया का अपमान किया है. शाह ने कहा कि ऐसे लोगों को बिहार और भारत की संस्कृति का सही ज्ञान कैसे होगा, जब उनका ननिहाल ही इटली जैसा दूर देश हो. उन्होंने सवाल किया कि उन्हें बिहार की संस्कृति का कैसे पता चल सकता है. 

अमित शाह ने सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए बताया कि बिहार की जनता की उम्मीदों और समर्थन को ध्यान में रखते हुए उन्हीं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
 

1:58 PM (एक महीने पहले)

छपरा में प्रधानमंत्री मोदी बोले- महागठबंधन का घोषणापत्र अपराध का रेट लिस्ट

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा को बिहार में काम मिलेगा. लेकिन ध्यान रखना है जंगलराज वाले शिकारी आपको लगातार भ्रमित कर रहे हैं. लालच दे रहे हैं. महागठबंधन का घोषणापत्र असल में घोषणापत्र नहीं. बल्कि रेट कार्ड है. इनकी हर घोषणा के पीछे का मकसद रंगदारी, फिरौती, लूटपाट और भ्रष्टाचार है. वोट की ताकत से सबको कुछ पाया जा सकता है. वोट की ताकत से फिर से बिहार में सुशासन की सरकार बनेगी. 

narendra modi
1:36 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी के चुनावी अभियान पर असर

Posted by :- Anurag

उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर उनकी तयशुदा जगहों तक नहीं पहुंच पाया है. तेजस्वी को बिहारीगंज और आलमनगर में चुनावी सभाएं करनी थीं, लेकिन तेज बारिश के कारण वे वहां नहीं पहुंच सके.

हालांकि, वे गौरा बौराम पर हेलीकॉप्टर से उतरे, जहां भी भारी बारिश हो रही थीय. इस वजह से उनकी रैली और जनसंवाद प्रभावित हो सकता है. बारिश के चलते तेजस्वी का चुनावी अभियान थोड़ी मुश्किलों में फंसा हुआ है. 

बारिश के बीच भी तेजस्वी यादव अपनी चुनावी सभाओं को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, मौसम की वजह से उनकी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है. जनता से जुड़ने के लिए वे अल्टरनेट तरीकों पर भी विचार कर सकते हैं. आप पूरी खबर को क्लिक कर यहां पढ़ सकते हैं - बारिश बनी चुनाव प्रचार में बाधा, राजनाथ के बाद तेजस्वी का हेलिकॉप्टर भी नहीं पहुंच पाया सभा स्थल तक

tejashwi yadav

इनपुट: शशि कुमार भूषण

1:28 PM (एक महीने पहले)

जयराम रमेश का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बोले- ट्रिपल-इंजन की सरकार में बेटियां पूरी तरह से बेबस

Posted by :- Anurag

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर के रैली के दौरान दिए गए भाषा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से अपनी चुनावी भाषणों में राज्य की महिलाओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार में ट्रिपल-इंजन की सरकार में राज्य की बेटियां पूरी तरह से बेबस हैं. महिलाओं के खिलाफ़ यौन हिंसा सहित अपराध चरम पर हैं.

उन्होंने कहा, हर बीतते दिन के साथ महिलाओं के खिलाफ़ यौन अपराध का ग्राफ बढ़ता गया और सरकार की संवेदनशीलता घटती गई. और इसका चरम इसी साल मई महीने में देखने को मिला - हैवानियत की शिकार 11 वर्षीय दलित बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए PMCH लाया गया. लेकिन 8 घंटे तक उसे अस्पताल में बेड नहीं दिया गया, और वह एम्बुलेंस में ही दम तोड़ गई. प्रधानमंत्री आते हैं, अपने चुनावी भाषणों में झूठे वादों की भरमार करते हैं, कुछ पल जनता का मनोरंजन करते हैं और चले जाते हैं. महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे अत्याचार पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. और निकलेगा भी कैसे, जब उनकी ही सरकार के मंत्रियों पर जघन्य आरोप लगे हों.

उन्होंने कहा, 2018 में मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह कांड जैसा जघन्य और मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था, जहां 34 से अधिक नाबालिग बच्चियों के साथ लंबे समय तक यौन शोषण हुआ. जांच में उस समय की मंत्री मंजू वर्मा के पति पर आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया. फिर भी 2020 में उन्हें टिकट दिया गया और अब उसी क्षेत्र से उनके पुत्र को उम्मीदवार बनाया गया है.

1:05 PM (एक महीने पहले)

राहुल गांधी के छठ पूजा के बयान पर BJP ने की माफी की मांग

Posted by :- Anurag

बिहार में राहुल गांधी के छठ पूजा को लेकर दिए बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि छठ हमारे लिए बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में राहुल गांधी का बयान बिहार की जनता का अपमान है. 

डॉ. पासवान ने कहा कि ये बात समझ से बाहर है कि कोई छठ पूजा जैसी महान परंपरा को लेकर गलत टिप्पणी करे. उन्होंने सीधे राहुल गांधी से अपील की कि वे तुरंत अपनी गलती मानकर माफी मांगे, क्योंकि बिहार की जनता इस अपमान को कभी भुलाएगी नहीं.

उन्होंने कहा कि छठ पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान है. इसे लेकर किसी भी तरह की नकारात्मक बात बिहार वालों को कतई पसंद नहीं आएगी.

 

Advertisement
12:24 PM (एक महीने पहले)

अमित शाह बोले - ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK को दिया गया सख्त संदेश

Posted by :- Anurag

लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब देश आतंकवाद से मुक्त हो चुका है, लोगों में सुरक्षा का माहौल है. 

शाह ने लोगों को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं था, बल्कि भारत ने इसके जरिए पाकिस्तान और आतंकवादियों को साफ संदेश दिया है कि देश अब डरने वाला नहीं है. मोदी सरकार ने आतंकवाद और घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करने की ठान ली है.

इनपुट: ANI

12:12 PM (एक महीने पहले)

Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी का NDA पर हमला - बीस साल से सत्ता में हैं, फिर भी बिहार वहीं का वहीं

Posted by :- Anurag

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार को सच में बिहार का विकास करना होता, तो अब तक राज्य बदल चुका होता. उन्होंने कहा कि “डबल इंजन” की सरकार पिछले 12 सालों से है और इससे पहले भी लगभग 20 सालों से ये लोग शासन में हैं. लेकिन न तो उद्योग आए, न रोज़गार बढ़ा, और न ही लोगों की हालत सुधरी. 

तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ठान चुकी है कि अब बदलाव ज़रूरी है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि ये चुनाव महज सत्ता का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब खुद तय करेंगे कि राज्य किस दिशा में जाएगा - विकास की या पिछड़ने की.

 

12:09 PM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: PM मोदी बोले - आरजेडी का अतीत बिहार को पीछे खींचने वाला

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा हो, क्या वे किसी उद्योग को जमीन देंगे? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, क्या वे बिजली देंगे? जिन्होंने रेल को लूटा, क्या वे बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे? जिन्होंने भ्रष्टाचार और घोटालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, क्या वे कानून का राज़ ला सकते हैं?

Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने RJD पर बोला हमला (Photo: Youtube/@Narendra Modi)
12:00 PM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: PM मोदी बोले - विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत समृद्ध था, जब वह ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी. इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए विकसित बिहार होना अत्यंत आवश्यक है. 

12:00 PM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: PM मोदी बोले - बिहार अभिमान और संस्कृति की धरती

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा बिहार अभिमान की धरती है. जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया है. बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा. बिहार का गौरव बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाना ही एनडीए और बीजेपी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 
 

Advertisement
11:58 AM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: PM मोदी बोले - कांग्रेस-RJD कर रही छठी मईया का अपमान

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका यह बेटा छठी मईया की जय-जयकार दुनिया भर में कराने में लगा है. लेकिन दूसरी तरफ, कांग्रेस और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं? वे छठी मइया का अपमान कर रहे हैं. क्या कोई सिर्फ चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार ऐसे अपमान को स्वीकार करेगा? क्या हिंदुस्तान इस तरह के शब्दों को बर्दाश्त करेगा? 

उन्होंने कहा, मेरी माताएं जो निर्जला उपवास रखती हैं, क्या वे इस अपमान को सहन करेंगी? आरजेडी और कांग्रेस के नेता कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं. उनके लिए तो छठी मईया की पूजा एक “ड्रामा” है, एक “नौटंकी” है. क्या आप उनकी बातों से सहमत हैं? क्या ऐसे लोगों को सज़ा दोगे या नहीं दोगे? जो माताएं और बहनें लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं. क्या आरजेडी और कांग्रेस की नजर में वे “ड्रामा” कर रही हैं?

11:55 AM (एक महीने पहले)

Bihar Assembly Election 2025: छठी मईया और प्रेरणा के क्षण

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ को लेकर अभियान पर विचार मुझे तब आया जब मैं यात्रा के दौरान रात में या सुबह योग करते समय छठ मईया के भजन सुनता था. उनमें मैंने देखा कि एक विदेशी महिला कितने सुंदर ढंग से छठी मईया के गीत गा रही थी. मैंने नागालैंड की एक बेटी को भी देखा - जिसके लिए हिंदी बोलना भी कठिन था. लेकिन वह इतनी भावनाओं से छठी मईया का भजन गा रही थी कि मन भावविभोर हो गया. तभी मेरे मन में यह विचार आया कि अब छठी मइया की भक्ति केवल भारत के कोने-कोने तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में भक्ति का भाव जगा रही है. 

11:52 AM (एक महीने पहले)

Bihar Assembly Election 2025: PM मोदी बोले- नई पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक अभियान

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ पर्व को यूनेस्को विश्व विरासत में शामिल करने का प्रयास जारी है. इसी दिशा में हम एक और अभियान शुरू करने जा रहे हैं .हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी भी छठ महापर्व के गीतों की महान परंपरा से जुड़ सके. गीतों के माध्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संस्कार और परंपरा चलती है. इसे देशव्यापी ताकत देने के लिए हम पूरे देश में विभिन्न कलाकारों द्वारा छठ पूजा के भजनों की प्रतियोगिता आयोजित करेंगे. 

उन्होंने कहा, छठ पूजा से पहले यह प्रतियोगिता पूरी की जाएगी ताकि नए कलाकार, नए गीत, नई भक्ति और नई भावना व्यक्त कर सकें. देश की हर भाषा के लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा. जनता स्वयं चुनेगी कि कौन से गीत उन्हें सबसे अधिक पसंद आते हैं. जो शीर्ष गीत चुने जाएंगे, उन्हें लिखने वाले और गाने वाले कलाकारों को अगले वर्ष छठ पूजा से पहले सम्मानित किया जाएगा और पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

11:41 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025: प्रधानमंत्री मोदी बोले- RJD की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस वालों की पहचान पांच चीज़ों से होती है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. जहां कट्टा का राज हो, वहाँ कानून दम तोड़ देता है. जहां क्रूरता और कटुता बढ़ाने वाली आरजेडी-कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव रह ही नहीं सकता. जहाँ कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता. और जहां करप्शन (भ्रष्टाचार) हो, वहाँ सामाजिक न्याय कभी नहीं मिल सकता. गरीब का हक लूट जाता है, और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं.

 

11:28 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025: 'यूनेस्को सूची में छठ को शामिल करवाएंगे...', मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में देखते हैं. दुनिया को भी इन मूल्यों से सीखना चाहिए. दुनिया की एक बहुत बड़ी संस्था है - यूनेस्को (UNESCO). दुनिया के लगभग सभी देश इससे जुड़े हुए हैं. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में हमारे इस छठ महापर्व को भी स्थान मिले. यह सूची बहुत जांच-पड़ताल और लंबी प्रक्रिया के बाद तैयार की जाती है. 

Modi
मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया (Photo: Youtube/@Narendra Modi)
Advertisement
11:14 AM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव की कुछ रोचक खबरें

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव के ताजा हालात और चुनावी समीकरण को समझने के लिए आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं. 

1. चिराग पासवान और नीतीश कुमार अब एक साथ हैं. एनडीए से अलग होकर 2020 में चिराग ने नीतीश को गहरी चोट दी थी, लेकिन क्या अब साथ आने से किसका घर रौशन होगा? किसे चुनाव में लाभ मिलेगा? यहां क्लिक पढ़ें- दुश्मनी से दोस्ती तक... चिराग कितना कर पाएंगे नीतीश का घर रोशन, अपने घर कितना ला पाएंगे उजाला?
2. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने खास मुकेश रोशन को दुबारा टिकट देकर अपना इरादा तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ स्पष्ट कर दिया है. पूरी ख़बर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें- तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ महुआ सीट पर रचा चक्रव्‍यूह
3. पटना से समस्तीपुर तक... और पुनपुन के दलदली रास्तों से दरभंगा की गलियों तक, एक हफ्ते की यात्रा में साफ दिखा कि बिहार बदला जरूर है, लेकिन कुछ तो अधूरा है. क्या अधूरा है, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें. 'चाहे नमक-रोटी खाएं पर मोदीया को...' इस बार कैसा है बिहार की जनता का मूड, पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट
4.
क्या राहुल गांधी के PM मोदी, अडानी और अंबानी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला बोलने से क्या तेजस्वी को नुक़सान होगा? यहां समझें, पढ़ें पूरी ख़बर - राहुल गांधी के बिहार चुनाव प्रचार की ये 5 बातें तेजस्वी के लिए मुसीबत बन सकती हैं
5. कांग्रेस का सुशासन सरकार के खिलाफ क्या प्लान है? यहां समझें - बेरोजगारी, पलायन और SIR... जान‍िए- कैसे बिहार के सुशासन मॉडल की हवा निकालने की जुगत में है कांग्रेस?

10:55 AM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: अमित शाह बोले- सरदार पटेल की वजह से एक भारत है

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेता को कांग्रेस ने भुलाने की पूरी कोशिश की. शाह के मुताबिक, सरदार पटेल को भारत रत्न देने में 41 साल की देरी हुई, और इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का उनके प्रति सम्मान की कमी थी.

अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकारों ने न तो पटेल जी की कोई समाधि बनाई, न ही उनके नाम पर कोई बड़ा स्मारक खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी शख्सियत, जिसने देश को एकजुट किया, उसके साथ ऐसा रवैया अपनाना दुर्भाग्यपूर्ण था. 

अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही आज देश एक है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक झंडे और एक संविधान के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के उस विचार को याद करने का दिन है जिसे पटेल ने अपने बल और बुद्धि से मजबूत किया.

10:51 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025: “इंडस्ट्री नहीं, सत्ता चाहिए उन्हें” – तेजस्वी का एनडीए पर हमला

Posted by :- Anurag

तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि बिहार में ज़मीन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से राज्य में फैक्ट्रियां और इंडस्ट्री लगाना मुश्किल है. तेजस्वी ने इस बात पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा गृह मंत्री पहले कभी नहीं देखा, जो खुद कहे कि उसके देश के एक राज्य में उद्योग नहीं लग सकते.

तेजस्वी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि बीजेपी और एनडीए सरकार का बिहार को आगे बढ़ाने का कोई इरादा ही नहीं है. वो न तो राज्य में रोज़गार देना चाहते हैं, न ही यहां विकास लाना चाहते हैं. उनका मकसद सिर्फ बिहार पर पकड़ बनाकर सत्ता में बने रहना है.

10:47 AM (एक महीने पहले)

Bihar Assembly Elections 2025 LIVE Updates: बिहार में मुस्लिम मतदाता तय करेंगे सियासी दिशा!

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव में मुस्लिम मतदाता एक बड़ा फैक्टर है. बिहार में ये मतदाता किस ओर जाएगा, क्या है चुनावी समीकरण. आप नीचे इस रिपोर्ट से समझें.

 

10:41 AM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025: अजय आलोक का राहुल गांधी पर हमला- छठ आस्था का पर्व है, राजनीति का नहीं

Posted by :- Anurag

बिहार में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छठी मइया की पूजा केवल बिहार या पूर्वांचल तक सीमित नहीं, बल्कि ये पूरे भारत और दुनिया भर में बसे भारतीयों की आस्था का हिस्सा है. 

अजय आलोक ने पूछा कि राहुल गांधी ने खुद छठ पूजा के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो आस्था के साथ पूजा की, लेकिन विपक्ष इसे भी राजनीतिक मुद्दा बना रहा है. उनके मुताबिक, ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ प्रधानमंत्री का, बल्कि इस पर्व की भावना और देवी छठी मइया की श्रद्धा का भी अपमान हैं.

 

Advertisement
10:33 AM (एक महीने पहले)

पटना में अमित शाह बोले - पटेल आजादी की रीढ़ रहे

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरदार पटेल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं. पटेल आजादी की रीढ़ रहे हैं. देश निर्माण में सरदार पटेल का योगदान बेहद अहम है.

9:44 AM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी की रैली में उमड़ीं महिलाएं, बोलीं – प्रधानमंत्री को सुनने आई हैं

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं. कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. वहां मौजूद कई महिलाओं ने बताया कि वे खुद प्रधानमंत्री को सुनने आई हैं, क्योंकि वो उनकी बातों को सीधे अपने कानों से सुनना चाहती हैं. 

एक स्थानीय महिला, अफसाना खातून ने कहा कि इलाके की बाकी महिलाओं को तो सरकारी योजना के तहत पैसा मिला है, लेकिन उसे अब तक नहीं मिला. इसलिए वो खुद पीएम मोदी की रैली में आईं ताकि अपनी बात रख सकें और देख सकें कि सरकार इस पर क्या कहती है.

रैली स्थल पर महिलाओं की भागीदारी साफ दिखी. कई महिलाएं बच्चों के साथ आईं, कुछ समूह में भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होना उनके लिए एक मौका है ताकि वे सीधे अपनी समस्याएं ज़ाहिर कर सकें.

modi rally

इनपुट: शशि भूषण कुमार

7:55 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गढ़ में आज होंगे राहुल गांधी

Posted by :- Anurag

आज राहुल गांधी बिहार में नालंदा और बरबीघा में चुनावी रैलियां करेंगे. वे महागठबंधन के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं और युवाओं एवं आम जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस की प्रियंका गांधी, शशि थरूर और अन्य वरिष्ठ नेता भी बिहार में चुनाव प्रचार में सक्रिय रहेंगे. कांग्रेस के अन्य नेताओं की रैलियां और जनसमुदाय के बीच संवाद भी चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा हैं. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता महागठबंधन के लिए व्यापक जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.
 

7:50 AM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: तेजस्वी यादव आज 9 जनसभाएं करेंगे

Posted by :- Anurag

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की आज बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत कई जनसभाएं और रैलियां निर्धारित हैं. वे मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा और अन्य स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे. 
 

7:45 AM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी की मुजफ्फरपुर-छपरा में रैली

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. पहली रैली सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में होगी, जबकि दूसरी रैली दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर छपरा में रखी गई है. ये दोनों सभाएं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में की जा रही हैं.

दोनों रैलियों में केंद्र और राज्य स्तर के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. एनडीए की कोशिश है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं के ज़रिए चुनावी माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में बने. मुजफ्फरपुर और छपरा दोनों इलाकों में पहले से ही तैयारी तेज़ है और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री की मौजूदगी से बिहार में राजनीतिक गर्मी और बढ़ गई है. एनडीए के कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ दिख रहा है, वहीं विपक्षी दल भी इन रैलियों पर नज़दीकी निगाह रख रहे हैं. बिहार चुनाव के लिए यह दौर अब पूरी तरह जोश में है और प्रधानमंत्री की सभाएं इसे और तीखा बना सकती हैं.

Advertisement
Advertisement