scorecardresearch
 

दफ्तर के भीतर पर्चा भर रहे थे कांग्रेस और BJP के उम्मीदवार, बाहर भिड़ गए समर्थक, पुलिस ने बरसाई लाठियां

बेगूसराय के तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच नामांकन के दौरान नारेबाजी से शुरू हुई झड़प हिंसा में बदल गई. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ा. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
पुलिस की सख्ती के बाद अब नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराई जा रही है. (Photo: ITG)
पुलिस की सख्ती के बाद अब नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराई जा रही है. (Photo: ITG)

बेगूसराय में गुरुवार को नामांकन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी से शुरू हुई और कहासुनी देखते ही देखते झड़प में बदल गई. हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ दिया.

नामांकन के दौरान भिड़ गए कार्यकर्ता

घटना तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के गेट के बाहर की है, जहां बछवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीबदास और भाजपा उम्मीदवार व खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता नामांकन के लिए पहुंचे थे. दोनों नेताओं के अंदर जाने के बाद गेट पर मौजूद उनके समर्थकों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. बात बढ़ी तो समर्थक आपस में भिड़ गए.

पुलिस ने लाठियों से भीड़ को खदेड़ा

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिसकर्मियों ने दोनों दलों के समर्थकों पर लाठी चलाकर उन्हें मौके से खदेड़ दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिस समर्थकों को दौड़ाकर लाठियों से पीट रही है.

फिलहाल हालात अब नियंत्रण में हैं और नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराई जा रही है. बता दें कि बिहार में दो चरण में मतदान होंगे- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. 14 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement