
West Bengal Board HS 12th Result 2025 Today: पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) आज दोपहर 12:30 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. नतीजे, विद्यासागर भवन, साल्ट लेक, कोलकाता - 700091 में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (जल्द होगा एक्टिव)
खत्म होने वाला है 5 लाख छात्रों का इंतजार
इस साल पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो जाएगा.
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
- wbchse.wb.gov.in
– wbresults.nic.in
- Aajtak.in
Aajtak.in पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: WB 10th Topper: 8 से 10 घंटे पढा़ई, जानिए कौैन हैं बंगाल बोर्ड 10वीं के टॉपर अद्रित

कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, छात्र उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से बताई गई वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट्स की हार्ड कॉपी 8 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे से पश्चिम बंगाल में 55 नामित वितरण केंद्रों के माध्यम से संबंधित संस्थानों को वितरित की जाएगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में इस साल 10वीं में 86.56% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 89.19% छात्र और 84.39% छात्राएं पास हुईं. वहीं 66 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है.