यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 'नेशनल डिफेंस अकेडमी' और 'नेवल अकेडमी एग्जामिनेशन' (I) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी करने वाला है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिफिकेशन जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी हो जाएगा.
यदि यूपीएससी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा तो परीक्षा का 21 अप्रैल, 2019 आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नियमित रूप से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देखें.
RPF: 10वीं के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
यह परीक्षा नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और इंडियन नेवल अकेडमी कोर्स (INAC) में एडमिशन के लिए होता है. इसके लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. 10+2 पैटर्न स्कूल एजुकेशन और समकक्ष एग्जाम पास करने वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
सिविल सर्विसेज में जनरल के लिए उम्र 32 नहीं 27 हो: नीति आयोग
सेलेक्शन क्राइटेरिया
एनडीए भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.