UPMSP 12th Result Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद अब छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए कुल लगभग 54.37 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 27.05 लाख विद्यार्थी कक्षा 12वीं में नामांकित थे.
हालांकि इनमें से तीन लाख से अधिक छात्रों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी. बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चली थीं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक बड़े पैमाने पर संपन्न हुआ, जिसके बाद अब बोर्ड ने परिणामों को अंतिम रूप देकर आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है.
UP Board 10th Result 2025 Direct Link
UP Board 12th Result 2025 Direct Link
जिन छात्रों ने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया बहुत सरल है. सबसे पहले इन वेबसाइट्स में से किसी एक को खोलें. होमपेज पर “इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट 2025” या इसी तरह के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. छात्र अपने अंकों की जांच कर सकते हैं और चाहें तो अपनी डिजिटल यानी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भविष्य के उपयोग के लिए रख सकते हैं.
इसके अलावा छात्र आज तक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट बहुत आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट खोलकर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन में जाना होगा, फिर "यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करें और सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे छात्र चेक कर सकते हैं और अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- aajtak.in
aajtak.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.