scorecardresearch
 

12वीं के बाद टॉप 8 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम

इंजीनियरिंग के लिए कई एंट्रेंस एग्‍जाम होते हैं. यहां पर हम आपको इंजीनियरिंग से संबंधित टॉप एंट्रेंस एग्‍जाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं:

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप 12वीं के बाद किसी अच्‍छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्‍जाम क्‍वालिफाई करना होगा. इंजीनियरिंग के लिए कई एंट्रेंस एग्‍जाम होते हैं. यहां पर हम आपको इंजीनियरिंग से संबंधित टॉप एंट्रेंस एग्‍जाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं:

1. ज्‍वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE): यह एंट्रेंस एग्‍जाम स्टूडेंट्स की पहली पसंद है. हर साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट इस एग्जाम के लिए एप्‍लाई करते हैं.  देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्‍थानों IIT और NIIT में एडमिशन लेने के लिए JEE क्रैक करना जरूरी है. JEE एग्‍जाम दो चरणों में होता है: (1) JEE MAIN (2) JEE एडवांस. जो स्‍टूडेंट JEE MAIN क्लियर करते हैं उन्‍हें ही JEE एडवांस में बैठने का मौका मिलता है.

2. VITEEE (वेल्लूर इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) : ये एंट्रेंस एग्जाम VIT के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए होता है.

3. BITSAT:  यह कंप्‍यूटर बेस्‍ड ऑनलाइन टेस्‍ट है. इस एग्‍जाम को क्‍वालिफाई करने वाले स्‍टूडेंट्स को BITS पिलानी के गोवा, पिलानी और हैदराबाद कैंपस में चलने वाले इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. 12वीं में फिजिक्स, केमिस्‍ट्री और मैथ्स में कम से कम 75 फीसदी अंक लाने वाले स्‍टूडेंट्स ही इस एंट्रेंस एग्‍जाम में बैठ सकते हैं.

4. WBJEE (वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम): इस एंग्‍जाम को वेस्ट बंगाल एग्‍जामिनेशन बोर्ड कंडक्‍ट करता है. WBJEE में बैठने के लिए 12वीं (फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री और मैथ्‍स) में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए.

5. MHCET (महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट): महाराष्ट्र के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए MHCET क्‍वालिफाई करना जरूरी है. 12वीं (फिजिक्स, केमिस्‍ट्री और मैथ्स) में कम से कम 50 फीसदी अंक लाने वाले स्‍टूडेंट ही इस एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं.

6. EAMCET (इंजीनियरिंग एग्रीकल्‍चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट): आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए EAMCET एंट्रेंस एग्‍जाम क्‍वालिफाई करना जरूरी है. इस एग्‍जाम को जवाहरलाल नेहरू टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद (JNTUH) कंडक्‍ट करती है.

7. KCET (कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट): कर्नाटक यूनिवर्सिटी उन उम्‍मीदवारों के लिए इस एग्‍जाम को कंडक्‍ट करती है जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल से जुड़े अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज़ में एडमिशन लेना चाहते हैं.

8. KIITEE (कलिंगा इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्‍नोलॉजी एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन): ओडिशा की राजाधानी भुवनेश्‍वर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए KIITEE एग्‍जाम क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है. 12वीं (फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री और मैथ्‍स) में कम से कम 60 फीसदी अंक लाने वाले स्‍टूडेंट ही इस एंट्रेंस एग्‍जाम में बैठ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement