scorecardresearch
 

TN 12 HSC Result: tnresults.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट

TN Board HSE 12th Result TN Class 12 HSC Result परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और अब वो अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
TN Board HSE 12th Result प्रतीकात्मक फोटो
TN Board HSE 12th Result प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु के डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने 12वीं यानी एचएससी परीक्षा (TN Class 12 HSC Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट  tnresults.nic.in, dge.tn.nic.in और dge.tn.gov.in. पर परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि HSE नतीजों को लेकर कहा जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट सुबह 9:30  बजे तक जारी कर दिए जाएंगे और तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए.

बता दें कि 12वीं की परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. उम्मीदवारों में 5 लाख के आसपास छात्राएं हैं और 4 लाख छात्र हैं. चेन्नई में परीक्षा के लिए 50,00 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिनकी परीक्षा 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें, पिछले साल 91.1 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी. जिसमें 87.7 प्रतिशत लड़के और  94.1 प्रतिशत लड़कियां थी.

Advertisement

आपको बता दें, परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी परीक्षा में 150 में से कम से कम 30 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा में 50 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे. बोर्ड ने 1 मार्च से 19 मार्च तक इस परीक्षा का आयोजन किया था और बोर्ड करीब एक महीने बाद परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करने जा रहा है.

TN Board HSE 12th Result: कैसे देखें परिणाम

Step 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in या dge.tn.nic.in पर जाएं.

Step 2- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

Step 3- अपना रोल नंबर भरें.

Step 4- 12वीं की रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

Step 5- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement