scorecardresearch
 

TS Inter Result 2019: रिजल्ट जारी, 1st ईयर के 59.5%,2nd ईयर के 65% छात्र पास

Telangana Intermediate 2019: 1st और 2nd Year परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां जानें- कैसे करना है चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Telangana Intermediate Result 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिएट पहले और दूसरे साल की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसमें 1st ईयर के 59.5%,2nd ईयर के 65% छात्र पास हुए हैं. 1st ईयर में 53.14% लड़के और 62.2%  लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 2nd ईयर में 58.25% लड़के और 71.5% लड़कियां पास हुई हैं.

बता दें, बताया जा रहा था कि Intermediate First and Second Year Exam 2019 के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे. लेकिन बाद में बताया गया  कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 5 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे.  परिणाम तय समय पर जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सचिव बी जनार्दन रेड्डी परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेंगे, जिसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है और अब वो अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. पहले परीक्षा के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए जाने थे, लेकिन अब रिजल्ट में देरी हो गई है और अब परीक्षा के रिजल्ट शाम 5 बजे तक जारी किए जाएंगे.

Advertisement

Telangana Intermediate Result 2019: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक 'Telangana State Board Inter 1st year and 2nd year Results 2019' पर क्लिक करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Telangana Intermediate Result 2019: इन वेबसाइटों पर देखें रिजल्ट

tsbie.cgg.gov.in

www.bie.telangana.gov.in

www.exam.bie.telangana.gov.in

schools9.com

bsetelangana.org

results.gov.in

manabadi.co.in

results.cgg.gov.in

telangana.indiaresults.com

bharatstudent.com

examresults.net

Advertisement
Advertisement