दिल्ली यूनिवर्सिटी फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है. जहां डीयू, सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत सोमवार 25 सितंबर से इंटर्नशिप ड्राइव की शुरुआत की जाएगी.
इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स को CPC की ऑफिशियल वेबसाइट placement.du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद वह इंटर्नशिप ड्राइव में हिस्सा ले सकते हैं.

बता दें कि इंटर्नशिप ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए फर्स्ट और सेकंड ईयर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, वहीं किसी भी कोर्स के अंतर्गत फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बेहद कम फीस देकर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SOL और NCWEB के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कंपनियों की आवश्यकता के मुताबिक ही उनके डेटा को ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन ये स्टूडेंट्स प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.