scorecardresearch
 

हरियाणा स्पोर्ट्स स्कूल का हाल देख मंत्री हुए अचंभित

हरियाणा के नए खेल मंत्री अनिल विज शनिवार को सरकार द्वारा संचालित एक स्पोर्ट्स स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन वहां फैली अव्यवस्था का नजारा देखकर वह हैरत में पड़ गए.

Advertisement
X
Anil Vij
Anil Vij

हरियाणा के नए खेल मंत्री अनिल विज शनिवार को सरकार द्वारा संचालित एक स्पोर्ट्स स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन वहां फैली अव्यवस्था का नजारा देखकर वह हैरत में पड़ गए. विज अंबाला से नई दिल्ली जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने सोनीपत जिले के राई स्थित प्रतिष्ठित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल के निरीक्षण का अचानक कार्यक्रम बनाया.

बताया जाता है कि स्पोर्ट्स क्लब में फैली अव्यवस्था देखकर विज को बहुत आश्चर्य हुआ. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर मामले में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. एक प्रवक्ता ने कहा, 'छात्रावास में गद्दे बेहद पुराने और बुरी स्थिति में थे और उनपर चादर भी नहीं थीं. शौचालय भी बेहद गंदे तथा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थे.

उन्होंने कहा, 'स्विमिंग पुल की स्थिति भी बेहद खराब थी. पानी में कुकुरमुत्ते उगे हुए थे. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पीने वाले पानी की टंकी बिना ढक्कन के थी.

50 बॉक्सिंग प्रशिक्षुओं में से केवल 17 वहां मौजूद थे, उनकी अनुपस्थिति का रिकॉर्ड भी नहीं रखा गया था. गौरतलब है कि बच्चों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने 1973 में राई में स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना की थी.

Advertisement
Advertisement