रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपने हर जोन की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, जहां से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के नतीजे 19 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने 20 दिसंबर रात को परीक्षा के नतीजे जारी कर उम्मीदवारों का इंतजार खत्म किया.
बोर्ड ने सभी वेबसाइट पर पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक लिस्ट जारी की है. इस पीडीएफ में रोल नंबर के साथ आगे की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
RRB Group C Result: करीब 31 लाख हुए थे फेल, ये है आगे की प्रॉसेस
वहीं इससे पहले आरआरबी ने पहले चरण की ग्रुप 'सी' असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन का रिजल्ट 2 नवंबर को जारी कर दिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट निकालने का फैसला किया.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद वेबसाइट पर "RRB Group C ALP, Technician Revised Result 2018" से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट होगी.
ग्रेजुएट को मिल रहा है रेलवे में नौकरी पाने का मौका, 21,600 होगा पे-स्केल
गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हुआ था और इसमें 36,47,541 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये परीक्षा 440 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. बता दें, दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए 5,88,605 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी.
RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (rrbranchi.gov.in)
RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)