scorecardresearch
 

RBSE 12th Result 2025 Toppers List: राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट

RBSE 12th Result 2025 Toppers List: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर में स्थित बोर्ड ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी किए. छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

RBSE 12th Result 2025 Toppers List: राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में अनुप्रिया राठौर, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60% नंबर लाकर टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 99.20% लाकर कंगना और साइंस स्ट्रीम में 99.80% अंक हासिल करके प्रीति ने टॉप किया है.

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलाव Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

RBSE 12th Result 2025 Latest Updates

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स
अनुप्रिया राठौर
प्रगति अग्रवाल
प्रियंका
उर्मिला
भावना चौधरी
कुलजिता
नैन्सी कलाल
ऊशा
अन्नु कुमारी
अनुष्का नागर

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025
एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,87,444 छात्रों में से 5,78,164 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें से 97.78% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.42% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में 275764 छात्रों में से 164009 छात्र और 3024400 छात्राओं में से 223045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं.

Advertisement

12वीं कॉमर्स टॉपर्स
कंगना कौशलानी
कशवी शर्मा
भूमिका वैष्णव
मुस्कान
ईशा जानगिद
करीना बंसल
हर्षिता
सुनील चौधरी
यशिका बाबानी
विजय जसोटनी

यह भी पढ़ें: Rajasthan Board 12th Toppers Marksheet: किसी के पूरे 100 तो किसी का कटा बस एक नंबर, देखिए राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स की मार्कशीट

कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 28010 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 99.07 प्रतिशत पास हुए हैं. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.97 छात्र और 99.27 छात्राएं पास हुई हैं. 18637 छात्रों में से 13689 और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में बोर्ड परीक्षा पास की है. 99.20% नंबर लाकर कंगना ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.

12वीं साइंस टॉपर्स
प्रीति 
सुरेश कुमार
प्राची
आर्यन यादव
कृतिका
रावल
प्रियांशु बंसल
शुभम सिंह
उत्कर्ष

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट
कुल 273915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 272138 परीक्षा में बैठे और 98.43 फीसदी पास हुए हैं. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07 और छात्राओं का पास प्रतिशत 99.02% रहा है. साइंस स्ट्रीम में 169306 छात्रों में से 145102 छात्र और 102832 छात्राओं में से 96216 फर्स्ट डिवीजन में पास हुई हैं. 99.80% लाकर प्रीति ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.

Advertisement

How to Check RBSE 12th Result 2025: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Arts स्ट्रीम रिजल्ट 2025
 
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Commerce रिजल्ट 2025

यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Science रिजल्ट 2025

स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट घोषणा के दो सप्ताह के भीतर शुरू होगी, और प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा. एक या दो विषयों में असफल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए पंजीकरण जुलाई 2025 में शुरू होगा और परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement