scorecardresearch
 

प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स

NACC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान PIMR, इंदौर की स्थापना सन् 1994 में एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी. यह है. यह एक ISO (9001:2008) सर्टिफाइड स्कूल है.

Advertisement
X
Prestige Institute of Management & Research (PIMR), Indore
Prestige Institute of Management & Research (PIMR), Indore

कॉलेज का नाम: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर (PIMR)

कॉलेज का विवरण: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर की स्थापना सन् 1994 में एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी. यह NACC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है जिसे बेस्ट बी-स्कूलों की "A" श्रेणी में रखा गया है. यह ISO (9001:2008) सर्टिफाइड स्कूल है, जिसे ग्लोबल न्यूज़ मैगजीन "यूरेशिया टाइम्स" की रैंकिग में इस संस्थान को मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा बी-स्कूल माना गया है.

फैसिलिटी: PIMR, इंदौर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
लैब
क्लासरूम
कंप्यूटर सेंटर
हॉस्टल
स्‍पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: 2, एजुकेशन इंस्टीट्यूट एंड हेल्थ सेक्टर, स्कीम 54, इंदौर, मध्य प्रदेश- 452010
ईमेल: director@pimrindore.ac.in
वेबसाइट: www.pimrindore.ac.in
फोन न: 0731-2557510, 2557114

PIMR कॉलेज में निम्नलिखित फुल टाइम कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल बिजनेस
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बिजनेस ( Export-Import Business) में करियर बनाने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- मार्केटिंग
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसे मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग रिसर्च, इंडस्‍ट्रियल रिलेशन, कंज्यूमर, इंटरनेशनल बिजनेस और कॉर्पोरेटट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए 50 पर्सेंटाइल के साथ CAT क्वालिफाई करना जरूरी है.
फीस: 62,000
सीट: 300

प्लेसमेंट: यहां से पढ़ने के बाद स्टूडेंट्स को निम्नलिखित कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका मिलता है:-
पारले (Parle)
नेस्टले (Nestle)
आईटीसी लिमिटिड (ITC Limited)
पी एंड जी (P&G)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एसबीआई जनरल (SBI General)
आइडिया (Idea)
रिलाइंस कम्यूनिकेशन (Reliance Communication)

Advertisement
Advertisement