scorecardresearch
 

IIM कोलकाता को मिला AACSB सर्टिफिकेट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM) एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस (AACSB) प्रमाणपत्र हासिल करने वाला पहला IIM बन गया है.

Advertisement
X
IIM Calcutta
IIM Calcutta

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM) एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस (AACSB) प्रमाणपत्र हासिल करने वाला पहला IIM बन गया है. AACSB एक वैश्विक मान्यता है जिसे हासिल कर IIM विश्वभर के 716 बी- स्कूल्स एलिट लिस्ट एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गया है.

आईआईएम कलकत्ता देश भर के बी- स्कूलों में AACSB से नवाजा जाने वाला तीसरा कॉलेज है. इसके पहले इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद और टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कर्नाटक AACSB प्रमाणपत्र हासिल कर चुका है.

AACSB की मान्यता 48 देशों की 716 बी- स्कूलों को प्राप्त हो चुकी है. AACSB के अलावा दो और ऐसे संस्थान- एसोसिएशन ऑफ एमबीए (AMBA) और यूरोपियन क्वालिटी इंप्रूवमेंट सिस्टम (EQUIS) हैं जो बी- स्कूलों को वैश्विक मान्यता का दर्जा देती है. गौरतलब है IIM कलकत्ता को AMBA की मान्यता मिल चुकी है.

बी स्कूल के लिए एक बड़ा अवसर के रूप में इसे करार देते हुए IIM कलकत्ता के निदेशक, साईबाल चटोपाध्याय ने कहा, ' हम काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थें. विश्व स्तर पर आकलन किया जाना और फिर 716 बिजनेस स्कूलों के एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बनना एक महान अवसर है. इसलिए यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी सफलता है.'

Advertisement

IIM कलकत्ता के एकेडमिक डीन अनिंद्य सेन ने कहा, 'यह एक वैश्विक मापदंड है और शीर्ष संस्थानों को ऐसी पहचान मिली हुई है. इस संस्थान को वैश्विक पहचान मिलने पर छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का विशाल बाजार भी खुल गया है.'

Advertisement
Advertisement