IGNOU admission 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के सभी मास्टर्स / ग्रेजुएशन / डिप्लोमा / डिप्लोमा कोर्सेज के ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए ए़डमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जो छात्र इग्नू में ए़डमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन की तारीख 16 अगस्त 2020 तक बढ़ गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते थे, वे वेबसाइट- ignou.samarth.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी. (इग्नू एडमिशन के लिए प्रोसपेक्टस देखने के लिए यहां क्लिक करें )
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं हर कोर्स की आवेदन फीस कितनी है, इसके बारे में जानने के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा. (एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें)
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें,. कोरोना वायरस कारण एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इग्नू ने कहा है यदि किसी भी प्रकार की परेशानी छात्रों को होती है या फिर किसी सवाल का जवाब चाहते हैं वह वेबसाइट ssc@ignou.ac.in और 011-29572513, 29572514 , 011-29571301, 29571528 पर फोन कर सकते हैं.