सिक्किम में पैदा हुए सभी स्टूडेंट्स अब अपने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा पा सकेंगे. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की हाल ही में की गई इस घोषणा को सिक्किम मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दे दी है.
सिक्किम सब्जेक्ट सर्टिफिकेट या अपने माता- पिता का पहचान प्रमाण पत्र दिखाकर स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. गृह विभाग द्वारा जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक जिनके पास डॉक्यूमेंट्स नहीं है और सरकारी कॉलेजों और स्कूलों में नामांकित हैं, उन छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
मानव संसाधन और विकास विभाग ने 12 अगस्त को हुई कैबिनेट की अंतिम बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया.
फीस की यह छूट पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ चालू शैक्षणिक सत्र 2014 से ही लागू की जाएगी. मानव संसाधन और विकास विभाग ने पहले से फीस जमा कर चुके सिक्किम छात्रों की 'फीस वापसी' के लिए भी एक प्रस्ताव रखा था जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि सिक्किम के कॉलेजों की फीस में अचानक हुई चार गुना वृद्धि को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध किया था. अब सिक्किम सरकार ने कॉलेज स्तर तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा का तोहफा देकर बड़ी राहत दी है.